वेतनमान को लेकर कलमबंद हड़ताल जारी

वेतनमान को लेकर कलमबंद हड़ताल जारी पांच से राज्य कायार्लय के समक्ष धरनारामगढ़. झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मियों की चल रही कलमबंद हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. बुधवार को भी परियोजना के कर्मचारियों ने छठे वेतनमान को देने को लेकर काम काज नहीं किया. आंदोलनरत परियोजनाकर्मियों ने बताया कि अपनी मांगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:36 PM

वेतनमान को लेकर कलमबंद हड़ताल जारी पांच से राज्य कायार्लय के समक्ष धरनारामगढ़. झारखंड शिक्षा परियोजना के कर्मियों की चल रही कलमबंद हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. बुधवार को भी परियोजना के कर्मचारियों ने छठे वेतनमान को देने को लेकर काम काज नहीं किया. आंदोलनरत परियोजनाकर्मियों ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में पांच अक्तूबर से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना सह आमरण अनशन करेंगे. कर्मियों ने बताया कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version