खिलाड़ियों को विदा किया

खिलाड़ियों को विदा कियाएक से तीन अक्तूबर तक बोकारो में होगी प्रतियोगिता फोटो फाइल 30आर-बोकारो रवाना होने के मौके पर खिलाड़ी रामगढ़. छावनी परिषद कार्यालय से बुधवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने रामगढ़ जिला कबड्डी की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया. उक्त टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:36 PM

खिलाड़ियों को विदा कियाएक से तीन अक्तूबर तक बोकारो में होगी प्रतियोगिता फोटो फाइल 30आर-बोकारो रवाना होने के मौके पर खिलाड़ी रामगढ़. छावनी परिषद कार्यालय से बुधवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने रामगढ़ जिला कबड्डी की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया. उक्त टीम के सभी खिलाड़ियों को मुख्य अधिशासी अधिकारी ने एक-एक जरसी देकर उनका उत्साह बढ़ाया आैर प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वचन भी दिया. रामगढ़ जिला कबड्डी एसोसिएशन के नेतृत्व में खिलाड़ी बोकारो के श्रमिक स्टेडियम में एक से तीन अक्तूबर तक होनेवाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. टीम के साथ कोच कृष्णा प्रसाद भी रवाना हुए. टीम में बरकाकाना, कुजू, साढ़ूबेड़ा व रामगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल हैं. मौके पर मुख्य अधिशासी अधिकारी ने पूरी टीम को उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नेपाल यादव, सचिव संतोष गुप्ता, एसएन राव, पवन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version