डायन-बिसाही के मामले में महिला के साथ मारपीट
डायन-बिसाही के मामले में महिला के साथ मारपीट प्रतिनिधि,चैनपुर (पलामू)चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत के खरोह टोला के प्यारी महरा की पत्नी मोहरी देवी के साथ डायन-बिसाही का आरोप लगा कर मारपीट की गयी. आरोप है कि गांव के ही दसू महरा,दुर्गा महरा,छोटेलाल महरा,रामपवन महरा,बानन राम,हरिहर मोची आदि लोगों द्वारा मारपीट की गयी है. […]
डायन-बिसाही के मामले में महिला के साथ मारपीट प्रतिनिधि,चैनपुर (पलामू)चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पंचायत के खरोह टोला के प्यारी महरा की पत्नी मोहरी देवी के साथ डायन-बिसाही का आरोप लगा कर मारपीट की गयी. आरोप है कि गांव के ही दसू महरा,दुर्गा महरा,छोटेलाल महरा,रामपवन महरा,बानन राम,हरिहर मोची आदि लोगों द्वारा मारपीट की गयी है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ओझे को बुलाया था. ओझा के द्वारा मोहरी देवी का नाम बताया गया, जिसके बाद आरोपियों के द्वारा मारपीट की गयी. मोहरी देवी का हाथ टूट गया है. इस संबंध में महरा देवी ने चैनपुर में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इलाज के लिए मोहरी देवी को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी रामअनुप महतो ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.