आज से खुलेगा बेतला नेशनल पार्क
आज से खुलेगा बेतला नेशनल पार्क बेतला. तीन महीने की नो इंट्री के बाद बेतला नेशनल पार्क एक अक्तूबर से खुलेगा. यह जानकारी रेंजर नथुनी सिंह ने दी. बताया कि सैलानियों के लिए पार्क के अलावे कैंटीन, विश्रामागार आदि भी खुल जायेंगे. तीन माह बाद पार्क के खुलने से सैलानियों की भीड़ होने की उम्मीद […]
आज से खुलेगा बेतला नेशनल पार्क बेतला. तीन महीने की नो इंट्री के बाद बेतला नेशनल पार्क एक अक्तूबर से खुलेगा. यह जानकारी रेंजर नथुनी सिंह ने दी. बताया कि सैलानियों के लिए पार्क के अलावे कैंटीन, विश्रामागार आदि भी खुल जायेंगे. तीन माह बाद पार्क के खुलने से सैलानियों की भीड़ होने की उम्मीद है.