70 मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई
70 मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई कामडारा. प्रखंड क्षेत्र के ताराकेल गांव में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 70 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी तारीक अनवर, शिवनाथ वर्मा, तरुण पासवान, इंदू कुजूर, वीरेन कुदगड़ी आदि उपस्थित थे. ट्रांसफारमर बदलने की मांगकामडारा. प्रखंड क्षेत्र के […]
70 मरीजों की स्वास्थ्य जांच हुई कामडारा. प्रखंड क्षेत्र के ताराकेल गांव में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर 70 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी तारीक अनवर, शिवनाथ वर्मा, तरुण पासवान, इंदू कुजूर, वीरेन कुदगड़ी आदि उपस्थित थे. ट्रांसफारमर बदलने की मांगकामडारा. प्रखंड क्षेत्र के सालेगुटू खास के ग्रामीण गत एक माह से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. ट्रांसफारमर में तकनीकी खराबी के कारण ग्रामीणों को बिजली सुविधा नहीं मिल रही है. सांसद प्रतिनिधि मंजू कुमारी, उपप्रमुख अनिता देवी, घनश्याम ओहदार, दिनेश ओहदार, श्याम सुंदर ओहदार सहित अन्य लोगों ने ट्रांसफारमर बनाने की मांग की है.