छह को रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
छह को रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी गुमला. स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष 2211 के कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी अपने क्षेत्र में रह कर नि:स्वार्थ भाव से मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इसके बावजूद विभाग को हमारी चिंता नहीं है. मौके […]
छह को रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी गुमला. स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष 2211 के कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी अपने क्षेत्र में रह कर नि:स्वार्थ भाव से मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इसके बावजूद विभाग को हमारी चिंता नहीं है. मौके पर समिति द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के लिए रूपरेखा तैयार करते हुए छह अक्तूबर को रोषपूर्ण प्रदर्शन करने, नौ को तालाबंदी करने, 12 को पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्य बाधित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण प्रकाश सिंह, अशोक कुमार लाल, संयुक्त मंत्री रंजना सिन्हा, आनंद राम महतो, बालमती देवी, पार्वती देवी, कुसुम कुमारी, जसिंता कुमारी, चंदकिरण देवी, दयावंती कुजूर, किरण कुमारी, पदमिनी कुमारी, जुलिता खलखो, चोन्हाती एक्का, वरदानी खलखो, फुलजेंसिया केरकेट्टा, शंकरमुनी मिंज, ज्योति किंडो, विनोद कुमार गुप्त, रणजीत कुमार, स्कोलस्टिका, सारिका, बुजेंद्र बागे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.