:6:::: बीडीओ ने चार जनसेवकों का वेतन रोका
:6:::: बीडीओ ने चार जनसेवकों का वेतन रोका 30 गुम 18 में बैठक में बीडीओ व अन्यरायडीह. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों की साप्ताहिक बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में हुई. बैठक में बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने सबसे पहले गत बैठक की समीक्षा की. जिसमें बीडीओ […]
:6:::: बीडीओ ने चार जनसेवकों का वेतन रोका 30 गुम 18 में बैठक में बीडीओ व अन्यरायडीह. प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों की साप्ताहिक बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में हुई. बैठक में बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने सबसे पहले गत बैठक की समीक्षा की. जिसमें बीडीओ ने कांसिर जनसेवक शशिभूषण प्रसाद, केमटे जनसेवक अजय कुमार साहू, कोंडरा जनसेवक रामलखन सिंह यादव, सिकोई के जनसेवक रामकृष्ण ओहदार के वेतन पर रोक लगा दी. इन सभी जनसेवकों को गत बैठक में अपने-अपने पंचायतों से पांच-पांच केसीसी आवेदन भर कर जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इन जनसेवकों ने आवेदन जमा नहीं किया. वेतन रोकने के अलावा बीडीओ ने चारों जनसेवकों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. इसके अलावा बीडीओ ने सभी पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. कहा कि योजना के तहत जितने सड़कों की स्वीकृति मिली है. उसमें जल्द से जल्द काम शुरू करें. मौके पर असफाक अहमद, गुंजन कुमार, प्रमोद मिश्रा, सुधांशु कुमार, जयमंगल उरांव, शिवप्रसाद चौधरी सहित सभी जनसेवक व पंचायत सेवक उपस्थित थे.