मारपीट में एक घायल, रम्सि रेफर, प्राथमिकी
मारपीट में एक घायल, रिम्स रेफर, प्राथमिकी30हैज 7 में- मारपीट की घटना स्थल को दिखाते ग्रामीण.कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के पेलावल अंसार नगर में बुधवार की सुबह मारपीट हुई. जिसमें मो जाबिर (पिता- मजीद) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जाबिर को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इस […]
मारपीट में एक घायल, रिम्स रेफर, प्राथमिकी30हैज 7 में- मारपीट की घटना स्थल को दिखाते ग्रामीण.कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के पेलावल अंसार नगर में बुधवार की सुबह मारपीट हुई. जिसमें मो जाबिर (पिता- मजीद) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जाबिर को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इस बाबत पेलावल ओपी में जाबिर के बयान पर गांव के ही तीन लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें मो सहबुल, मो मेराज, मो रियाज (तीनों के पिता- मो रसीद) के नाम शामिल हैं. मो मेराज को पेलावल ओपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. क्या है मामला: घायल जाबिर के भतीजा मो बसीरुद्दीन ने बताया कि रसीद की बेटी रफअत जहां का निकाह डेढ़ वर्ष पूर्व मो जाबीर से हुआ था. मंगलवार को पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गयी. बुधवार को मामला मारपीट में तब्दील हो गयी. जहां घर में घुस कर जाबिर के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट की. जिसमें जाबिर गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीणों ने भी एक आवेदन पेलावल ओपी को दिया है.