कांग्रेस के दोहरा चरत्रि को लोग समझ चुके हैं: आजसू

कांग्रेस के दोहरा चरित्र को लोग समझ चुके हैं: आजसू किस्को/ लोहरदगा़ आजसू पार्टी किस्को प्रखंड समिति की बैठक नंदू उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में न्यायसभा कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा किस्को प्रखंड के डहरबाटी नाला की स्वीकृति 46 करोड़ की लागत से कराये जाने की घोषणा पर बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:37 PM

कांग्रेस के दोहरा चरित्र को लोग समझ चुके हैं: आजसू किस्को/ लोहरदगा़ आजसू पार्टी किस्को प्रखंड समिति की बैठक नंदू उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में न्यायसभा कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा किस्को प्रखंड के डहरबाटी नाला की स्वीकृति 46 करोड़ की लागत से कराये जाने की घोषणा पर बधाई दी गयी. बैठक में कहा गया कि कांग्रेस के दोहरे चरित्र को किस्को के लोगों ने समझ लिया है़ जब डहर बाटी योजना स्वीकृत हो गयी है तो किस्को की जनता को बरगलाने एवं भड़काने का काम कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है. बैठक में अंजू देवी, गंदरु तुरी, मनोज उरांव, राजू अंसारी, मुनिया उरांव, फुलमनी उरांव, सुनिता उरांव, संजय उरांव, पुष्पा कच्छप, हरी महली, राजू गुप्ता, साहिद अंसारी, गफु र अंसारी, अनिल भगत, देवधन नायक, नंंदू भगत, दीपक लकड़ा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version