चेन व झुमका लेकर युवक फरार
चेन व झुमका लेकर युवक फरारहजारीबाग. दो ठग ने आंगनबाड़ी सेविका से गले का चेन व कान के झुमका ठग लिया. यह घटना हुरहुरू पतरातू बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुई है. बुधवार की दोपहर 11.45 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. सेविका रीना तिग्गा बच्चों को पढ़ा रही थी. सेविका को युवकों […]
चेन व झुमका लेकर युवक फरारहजारीबाग. दो ठग ने आंगनबाड़ी सेविका से गले का चेन व कान के झुमका ठग लिया. यह घटना हुरहुरू पतरातू बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में हुई है. बुधवार की दोपहर 11.45 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. सेविका रीना तिग्गा बच्चों को पढ़ा रही थी. सेविका को युवकों ने एक डिब्बे से पाउडर दिखाया. उसने कहा कि इस पाउडर से चेन, सोना-चांदी व अन्य जेवरात को साफ किया जा सकता है. रीना तिग्गा ने बताया कि बगल स्थित मवि की एक शिक्षिका को बुलायी. वह भी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. उसे भी युवकों ने समझाया. शिक्षिका अपनी स्कूल चली गयी. चेन की सफाई करने की बात कह कर सेविका से सोने का चैन व कान का झुमका लिया. इसके बाद दोनों युवक फरार हो गये.