मोरांगी व हत्यारी का ट्रांसफारमर खराब जला

मोरांगी व हत्यारी का ट्रांसफारमर खराब जलाहजारीबाग. सदर प्रखंड के मोरांगी गांव कई दिनों से अंधेरे में हैं. गांव में लगा ट्रांसफारमर जल गया है. दस दिन से ग्रामीण ट्रांसफारमर बनवाने व लगाने को लेकर मशक्कत कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफारमर जलने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:37 PM

मोरांगी व हत्यारी का ट्रांसफारमर खराब जलाहजारीबाग. सदर प्रखंड के मोरांगी गांव कई दिनों से अंधेरे में हैं. गांव में लगा ट्रांसफारमर जल गया है. दस दिन से ग्रामीण ट्रांसफारमर बनवाने व लगाने को लेकर मशक्कत कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफारमर जलने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. लोगों ने कहा कि ट्रांसफारमर शीघ्र नहीं गया, तो आंदोलन करेंगे. इधर, हत्यारी आदिवासी मुहल्ला का भी ट्रांसफारमर 15 दिनों से खराब है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों को दी गयी है. लोगों ने कहा कि ट्रांसफारमर शीघ्र नहीं बनाया गया, तो इसकी शिकायत जनसंवाद केंद्र मुख्यमंत्री से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version