ओेक …डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव की दी जानकारी
अोेक …डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव की दी जानकारी30जीडब्ल्यूपीएच 12-कार्यशाला में मंचासीन चिकित्सक व शिक्षक भवनाथपुर (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उवि के सभागार में बुधवार को कार्यशाला हुई. भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमृत नरेश द्वारा छात्रों को चिकनगुनिया व डेंगू से बचाव की जानकारी दी गयी. डॉ नरेश ने कहा कि […]
अोेक …डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव की दी जानकारी30जीडब्ल्यूपीएच 12-कार्यशाला में मंचासीन चिकित्सक व शिक्षक भवनाथपुर (गढ़वा). स्थानीय प्लस टू उवि के सभागार में बुधवार को कार्यशाला हुई. भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमृत नरेश द्वारा छात्रों को चिकनगुनिया व डेंगू से बचाव की जानकारी दी गयी. डॉ नरेश ने कहा कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. मौके पर अरविंद कुमार द्विवेदी, दिनेश उरांव, शिक्षक विकास प्रजापति, दिलीप कुमार गुप्ता, बसंत राम, राजीव रंजन द्विवेदी, रोहिनी कांत देव पांडेय, घनश्याम गुप्ता, ओमप्रकाश प्रसाद, अविनाश चंद्र पांडेय, कमलेश कुमार पाठक आदि उपस्थित थे.