वाहनों के परिचालन पर होगी कार्रवाई
वाहनों के परिचालन पर होगी कार्रवाई आयुक्त कार्यालय में हुई बैठकप्रतिनिधि:मेदिनीनगरबुधवार को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पलामू क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी मोटरयान निरीक्षक व पलामू जिला बस एसोसिएशन के लोग भी शामिल हुए. बैठक में परिवहन व राजस्व संग्रहण संबंधित मामलों की […]
वाहनों के परिचालन पर होगी कार्रवाई आयुक्त कार्यालय में हुई बैठकप्रतिनिधि:मेदिनीनगरबुधवार को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जेपी लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पलामू क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी मोटरयान निरीक्षक व पलामू जिला बस एसोसिएशन के लोग भी शामिल हुए. बैठक में परिवहन व राजस्व संग्रहण संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. इस संबंध में यह मामला सामने आया कि पलामू प्रमंडल में टेंपो का परिचालन बगैर रजिस्ट्रेशन व परमिट के हो रहा है. इतना ही नहीं कई ऐसे कमांडर जीप हैं, जो निजी रूप से निबंधित हैं, लेकिन उसका उपयोग व्यवसायिक रूप में हो रहा है, इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो ट्रैक्टर चल रहे हैं वह निजी रजिस्ट्रेशन पर व्यवसायिक रूप में चलाये जा रहे हैं. इससे परिवहन नियमों का उल्लंघन हो रहा है. आयुक्त श्री लकड़ा ने इस मामले में वाहनों का रजिस्ट्रेशन अविलंब कराने का निर्देश दिया है. वैसे वाहन जो निजी रजिस्ट्रेशन पर व्यवसायिक रूप में चलाये जा रहे हैं, उसका रजिस्ट्रेशन व्यवसायिक रूप में कराने व परमिट बनवाने का निर्देश दिया है. इसका उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी होगी. आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया और अनाधिकृत रूप से परिचालित हो रहे टेंपो,ट्रेक्टर, कमांडर आदि वाहनों को सीज कर नियामानुकूल जुर्माना की राशि वसूलने को कहा गया है. चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त व एसपी को दिया गया. बैठक में आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षकों के द्वारा की गयी राजस्व संग्रहण की भी समीक्षा की. सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वाहन संबंधी बडे बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस चलाकर बकाये राशि की वसूली सुद सहित करें. आयुक्त ने राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है.