profilePicture

उरीमारी में 73 मरीजों की जांच

उरीमारी में 73 मरीजों की जांच 30 बीएचयू 11 में शिविर में जांच करते चिकित्सकउरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र में भुरकुंडा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उरीमारी के पिंडरा टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में लगभग 73 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में डॉ सूर्यविजय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट अवधेश पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:38 PM

उरीमारी में 73 मरीजों की जांच 30 बीएचयू 11 में शिविर में जांच करते चिकित्सकउरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र में भुरकुंडा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उरीमारी के पिंडरा टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में लगभग 73 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में डॉ सूर्यविजय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट अवधेश पांडेय, चैतन्य कुमार, मेरी एलिना रूंडा, तपन भंडारी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version