उरीमारी में 73 मरीजों की जांच
उरीमारी में 73 मरीजों की जांच 30 बीएचयू 11 में शिविर में जांच करते चिकित्सकउरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र में भुरकुंडा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उरीमारी के पिंडरा टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में लगभग 73 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में डॉ सूर्यविजय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट अवधेश पांडेय, […]
उरीमारी में 73 मरीजों की जांच 30 बीएचयू 11 में शिविर में जांच करते चिकित्सकउरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र में भुरकुंडा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उरीमारी के पिंडरा टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में लगभग 73 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. शिविर में डॉ सूर्यविजय प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट अवधेश पांडेय, चैतन्य कुमार, मेरी एलिना रूंडा, तपन भंडारी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे.