:3::: सौहार्द्र बिगाड़नेवालों पर कारवाई की मांग

:3::: सौहार्द्र बिगाड़नेवालों पर कारवाई की मांग फोटो-एलडीजीए-20 हाजी सज्जाद खान.लोहरदगा़ अंजुमन इसलामिया के सेकरेट्री हाजी सज्जाद खान ने अमन पसंद लोगाें की तारीफ की़ कहा कि बीते दिन असामाजिक तत्वों की करतूत पर अमन पसंद लोगों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. अमन पसंद एवं प्रशासन की मुस्तैदी से सांप्रदायिक शक्तियों की कमर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:38 PM

:3::: सौहार्द्र बिगाड़नेवालों पर कारवाई की मांग फोटो-एलडीजीए-20 हाजी सज्जाद खान.लोहरदगा़ अंजुमन इसलामिया के सेकरेट्री हाजी सज्जाद खान ने अमन पसंद लोगाें की तारीफ की़ कहा कि बीते दिन असामाजिक तत्वों की करतूत पर अमन पसंद लोगों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. अमन पसंद एवं प्रशासन की मुस्तैदी से सांप्रदायिक शक्तियों की कमर टूट गयी. कहा कि लोहरदगा का इतिहास रहा है कि यहां के लोग मजहब एवं जाति की सीमाओं से ऊपर उठ कर रिश्ता को ज्यादा महत्व देते हैं. यहां एक-दूसरे समुदाय के शादी-विवाह सहित त्योहारों मे भागीदार होेते हैं. इस परंपरा को सांप्रदायिक शक्तियां तोड़ नहीं सकती. असामाजिक तत्वों के इस तरह की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने अफवाह फैलानेवालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है. साथ ही अमन पसंद लोगों से आग्रह किया है कि नगर का भ्रमण मिलजुल कर किया जाये, ताकि शरारती तत्वों एवं अफवाह फैलानेवालों को रोका जा सके.

Next Article

Exit mobile version