बैशाखी के सहारे सत्ता की राजनीति कर रही है
बैशाखी के सहारे सत्ता की राजनीति कर रही है आजसू फोटो-एलडीजीए-21 राजीव रंजन. लोहरदगा़ बैशाखियों के सहारे झारखंड में राजनैतिक जमीन तलाशनेवाले लोग कांग्रेस को सर्टिफिकेट देने की गलती न करें. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही. श्री […]
बैशाखी के सहारे सत्ता की राजनीति कर रही है आजसू फोटो-एलडीजीए-21 राजीव रंजन. लोहरदगा़ बैशाखियों के सहारे झारखंड में राजनैतिक जमीन तलाशनेवाले लोग कांग्रेस को सर्टिफिकेट देने की गलती न करें. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही. श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव गांव में रची बसी है. इसे नये सिरे से कही जाने की आवश्यकता नहीं कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने गांव के गरीब खेतिहर मजदूर किसानों के साथ मिल कर चलने का काम किया है. आज भी उन्ही गरीब किसानों के साथ खड़ी है, जिनकी जमीन छिनने का प्रयास करनेवालों के बैशाखी के सहारे आजसू इस प्रदेश में सत्ता की राजनीतिक कर रहा है. आंदोलन के नाम पर अवसरवाद की राजनीतिक करने के सिवा आज तक आजसू ने किया क्या है ? राज्य के गठन काल से लेकर अब तक सत्ता की राजनीति करनेवाले संघर्ष और आंदोलन की बातें न ही करें तो बेहतर होगा. जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर उनके सुख-दुख में साथ रहनेवाला और लोहरदगा का विकास की सोच रखनेवाला ही यहां से विजयी होगा.