प्रथम दृष्टया मामला संदेहजनक : डीडीसी

प्रथम दृष्टया मामला संदेहजनक : डीडीसी मामला नगर पंचायत चुनाव में कथित घोटाले का गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत चुनाव में हुए कथित घोटाले की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सामने आ जायेगी. इसकी जांच अंतिम चरण में चल रही है. उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:38 PM

प्रथम दृष्टया मामला संदेहजनक : डीडीसी मामला नगर पंचायत चुनाव में कथित घोटाले का गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत चुनाव में हुए कथित घोटाले की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सामने आ जायेगी. इसकी जांच अंतिम चरण में चल रही है. उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता बड़ू दुबे की ओर से जो आरोप लगाये गये थे, उसकी कागजी एवं भौतिक जांच की जा रही है. एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि गढ़वा बस स्टैंड पथ निर्माण के प्राक्कलन एवं निर्माण से संबंधित फाइल नगर पंचायत में मौजूद नहीं होने के बाद उसे रांची से मंगाया जा रहा है. उसके बाद पूरा मिलान कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया बस स्टैंड पथ निर्माण का कार्य संदेहजनक है. लेकिन वे एक सप्ताह बाद ही कुछ कहने की स्थिति में होंगे. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान तकनीकी पदाधिकारियों की भी सहायता ली गयी है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच होगी.