माओवादियों ने युवक की हत्या की

माओवादियों ने युवक की हत्या कीमुखबिरी का आरोप लगायाफोटो-एलडीजीए- 22, मृतक एतवा खेरवार.सेन्हा/ लोहरदगा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के मन्हेपाट निवासी 25 वर्षीय एतवा खेरवार पिता बिगु खेरवार को माओवादियों ने हत्या कर दी. बताया जाता है कि एतवा खेरवार अपने भाई के ससुराल चंदवा गढ़गांव से जलावन लकड़ी पहुंचा कर वापस अपने घर स्पलेंडर मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:38 PM

माओवादियों ने युवक की हत्या कीमुखबिरी का आरोप लगायाफोटो-एलडीजीए- 22, मृतक एतवा खेरवार.सेन्हा/ लोहरदगा़ सेन्हा थाना क्षेत्र के मन्हेपाट निवासी 25 वर्षीय एतवा खेरवार पिता बिगु खेरवार को माओवादियों ने हत्या कर दी. बताया जाता है कि एतवा खेरवार अपने भाई के ससुराल चंदवा गढ़गांव से जलावन लकड़ी पहुंचा कर वापस अपने घर स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर जेएच08बी-6405 से अपने घर वापस आ रहा था. इसी बीच तुरियाडीह चौक में ही माओवादियों ने उसे गोली मार कर हत्या कर दी. एतवा खेरवार को माओवादियों ने तीन गोली मारी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही सेन्हा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. माओवादियों द्वारा एतवा खेरवार की हत्या टीपीसी, जेजेएमपी उग्रवादी संगठन एवं पुलिस का मुखबीर बता कर की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास परचा छोड़ा था.

Next Article

Exit mobile version