चत्रिलेखन में अनोखी व लेखन में नीतू अव्वल

चित्रलेखन में अनोखी व लेखन में नीतू अव्वलझुमरीतिलैया. राजकीय मध्य विद्यालय बेलाटांड़ नंबर एक में इनरव्हील के सदस्यों ने चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. चित्रकला में वर्ग एक की अनोखी कुमारी प्रथम, अमन कुमार द्वितीय व तरुण कुमार तृतीय रहे. वहीं लेखन प्रतियोगिता में वर्ग दो की नीतू कुमारी प्रथम, कौशल कुमार द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:38 PM

चित्रलेखन में अनोखी व लेखन में नीतू अव्वलझुमरीतिलैया. राजकीय मध्य विद्यालय बेलाटांड़ नंबर एक में इनरव्हील के सदस्यों ने चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया. चित्रकला में वर्ग एक की अनोखी कुमारी प्रथम, अमन कुमार द्वितीय व तरुण कुमार तृतीय रहे. वहीं लेखन प्रतियोगिता में वर्ग दो की नीतू कुमारी प्रथम, कौशल कुमार द्वितीय व रोशन कुमार तृतीय रहे. प्रतियोगिता की परियोजना निदेशक रानी कालरा थी. मौके पर क्लब की उपाध्यक्ष रीतू सेठ, सचिव सरिता कंधवे, सदस्य वीणा भदानी, दीपाली भदानी, ज्योति झा, रजनी कंधवो, नीलम वैशखियार, मेरी मारगेट रेजीना, नित्यानंद प्रसाद, सरिता शर्मा, प्रकाशवती, देवंती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version