बीजी क्लब का खिताब पर कब्जा
बीजी क्लब का खिताब पर कब्जाक्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनलफोटो – 30 कोडपी 21विजेता टीम को ट्राफी देती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवीप्रतिनिधि, मरकच्चो आदर्श ग्राम चोपनाडीह के कोंडराडीह खेल मैदान में बीसीसी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को बीजी क्लब बेको व एमएस क्लब महुंगाय के बीच खेला गया. बीजी […]
बीजी क्लब का खिताब पर कब्जाक्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनलफोटो – 30 कोडपी 21विजेता टीम को ट्राफी देती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवीप्रतिनिधि, मरकच्चो आदर्श ग्राम चोपनाडीह के कोंडराडीह खेल मैदान में बीसीसी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को बीजी क्लब बेको व एमएस क्लब महुंगाय के बीच खेला गया. बीजी क्लब ने एमएस क्लब को दो रन से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि क्रिकेट आज गांव की गलियो में भी लोकप्रिय हो गया है. खिलाड़ी लगन के साथ अपनी प्रतिभा में निखार लायें. इससे पहले टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीजी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी एमएस क्लब टीम 20वें ओवर में 126 रन पर आॅल आउट हो गयी. बेको के पंकज सिंह मैन आॅफ द मैच व दीपक कुमार मैन आॅफ द सीरीज रहे़ मौके पर विशिष्ट अतिथि सपा नेता गोपाल यादव, समाजसेवी वासुदेव यादव, मुखिया मंजूर आलम, पंसस हारूण रसीद, राजकुमार यादव, शंकर यादव, सरफुद्दीन अंसारी, यासीन अंसारी, सुभाष यादव आदि थे़