61 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

61 लोगों के स्वास्थ्य की जांच फोटो: 30 एसआईएम: 14- कैंप में ग्रामीणों करे देखते चिकित्सकसिमडेगा़ ठेठईटांगर प्रखंड के केरिया में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आसपास से आये 61 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्वास्थ्य जांच में विभिन्न गांव के छह लोग ब्लडप्रेसर के मरीज पाये गये. उक्त रोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:39 PM

61 लोगों के स्वास्थ्य की जांच फोटो: 30 एसआईएम: 14- कैंप में ग्रामीणों करे देखते चिकित्सकसिमडेगा़ ठेठईटांगर प्रखंड के केरिया में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आसपास से आये 61 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्वास्थ्य जांच में विभिन्न गांव के छह लोग ब्लडप्रेसर के मरीज पाये गये. उक्त रोग से ग्रसीत लोगों के पाये जाने पर चिकित्सकों ने हैरानी जाहिर की. कैंप में 10 लोगों के रक्त कह जांच की गयी. जिसमें एक ग्रामीण मलेरिया से पीड़ित पाया गया. रोग से संबंधित लोगों को दवाइयां भी दी गयी. कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को प्रभारी चिकित्सक दिनेश कुमार ने विभिन्न प्रकार के बीमारी से रोकथाम व उससे बचाव के उपाये भी बताये. कैंप में डॉ दिनेश कुमार, डॉ गोपीनाथ महली, डॉ दीपेश के अलावा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version