profilePicture

प्रधानमंत्री कल झारखंड में

प्रधानमंत्री कल झारखंड में – खूंटी में सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का करेंगे उदघाटन- दुमका में मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत करेंगे, एक लाख से अधिक लोगों को ऋण वितरित करेंगे- दोनों जगहों पर सभाओं को संबाेधित करेंगे वरीय संवाददाता रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को झारखंड आयेंगे. खूंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:39 PM

प्रधानमंत्री कल झारखंड में – खूंटी में सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का करेंगे उदघाटन- दुमका में मुद्रा बैंक योजना की शुरुआत करेंगे, एक लाख से अधिक लोगों को ऋण वितरित करेंगे- दोनों जगहों पर सभाओं को संबाेधित करेंगे वरीय संवाददाता रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को झारखंड आयेंगे. खूंटी में सिविल कोर्ट में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करेंगे़ यहां से दुमका जायेंगे, जहां प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना का उदघाटन करेंगे़ एक लाख से अधिक लोगों के बीच करीब 212 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करेंगे़ प्रधानमंत्री दोनों जगहों पर सभाआें को भी संबोधित करेंगे़ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दोनों जगहों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद खूंटी व दुमका जाकर तैयारियों का जायजा लिया है. 10.15 बजे पहुंचेंगे रांची प्रधानमंत्री दो अक्तूबर को सुबह 10.15 बजे वायुसेना के विमान से रांची पहुंचेंगे़ पांच मिनट के बाद वह हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना हो जायेंगे़ करीब एक घंटे खूंटी में रहने के बाद दिन के 11.45 बजे हेलीकॉप्टर से दुमका के लिए रवाना हो जायेंगे. 1.20 बजे दुमका पहुंचेंगे़ 2.10 बजे तक दुमका के कार्यक्रम में रहेंगे़ इसके बाद चुनावी सभा में भाग लेने बिहार के बांका चले जायेंगे़ तीन बजे बांका पहुंचेंगे़ चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पूर्णिया होते हुए दिल्ली लौट जायेंगे़

Next Article

Exit mobile version