कुलपति ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट (तसवीर ट्रैक पर है)
कुलपति ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू को बुधवार को इक्फाइ विवि के कुलपति प्रो अोआरएस राव ने वार्षिक रिपोर्ट सौंपी. कुलपति ने राजभवन में आकर वर्ष 2014-15 की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान कुलपति ने विवि की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया. इस अवसर पर कुलसचिव […]
कुलपति ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट (तसवीर ट्रैक पर है)रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू को बुधवार को इक्फाइ विवि के कुलपति प्रो अोआरएस राव ने वार्षिक रिपोर्ट सौंपी. कुलपति ने राजभवन में आकर वर्ष 2014-15 की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस दौरान कुलपति ने विवि की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ बीएन सिंह, प्रो एएस प्रसाद, प्रो मदन प्रसाद, सहायक डीन डॉ एससी स्वेन व अन्य मौजूद थे.