21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह बैठाया और कर दिया सेवानिवृत्त

10 माह बैठाया और कर दिया सेवानिवृत्त10 माह से दौड़ते रहे 22 कार्यपालक अभियंता पोस्टिंग के लिए, वेतन तक नहीं मिला-आठ की पोस्टिंग अब तक नहीं की-विभाग की लापरवाही के कारण बिना काम के इंजीनियरों को देना होगा 2.20 करोड़प्रमुख संवाददातारांची. पथ निर्माण विभाग 22 कार्यपालक अभियंताअों को 10 माह से बैठा कर रखा हुआ […]

10 माह बैठाया और कर दिया सेवानिवृत्त10 माह से दौड़ते रहे 22 कार्यपालक अभियंता पोस्टिंग के लिए, वेतन तक नहीं मिला-आठ की पोस्टिंग अब तक नहीं की-विभाग की लापरवाही के कारण बिना काम के इंजीनियरों को देना होगा 2.20 करोड़प्रमुख संवाददातारांची. पथ निर्माण विभाग 22 कार्यपालक अभियंताअों को 10 माह से बैठा कर रखा हुआ है. ये इंजीनियर पोस्टिंग के लिए दौड़ते रह गये, लेकिन उन्हें पदस्थापित नहीं किया गया. दौड़ते व गुहार लगाते एक कार्यपालक अभियंता प्रशांत देव बुधवार 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो गये. यानी पदस्थापन के इंतजार में वे रिटायर हो गये. वहीं, अब जाकर 22 में से 14 की सेवा दूसरे विभाग को तो दी है, पर आठ को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. इस तरह 10 महीनों से इन इंजीनियरों को बिना वेतन व काम के बैठा कर रखा गया है. बिना काम देना होगा वेतनपथ विभाग की वजह से इन इंजीनियरों को बिना काम के करीब 2.20 करोड़ रुपये देना होगा. 22 इंजीनियरों के 10 माह के वेतन आदि में इतनी राशि खर्च होती है. इस तरह इनसे कोई काम लिया ही नहीं गया और सरकार को बड़ी राशि की चपत लगा दी गयी.जिम्मेवार अफसर के वेतन से कटौती का है आदेशराज्य सरकार ने पहले ही यह आदेश दिया था कि अगर अफसरों/इंजीनियरों की पोस्टिंग नहीं की जाती है और उन्हें ऐसे ही बैठा कर रखा जाता है, तो इसके लिए जिम्मेवार अफसर पर कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं उनके वेतन से राशि की कटौती की जायेगी, क्योंकि सरकार को जिम्मेवार व्यक्ति की वजह से राशि की चपत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें