रांची: झारखंड की युवती (24वर्ष) के साथ दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. सोमवार की घटना को लेकर दिल्ली के सुल्तानपुर थाने की पुलिस ने प्राथिमकी दर्ज की है.
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जिन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, वे नाइजीरिया के रहनेवाले हैं. पीड़ित युवती झारखंड में कहां की है, इसका पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक युवती की एक नाइजीरियन युवक से दोस्ती थी. सोमवार को वह अपने वह नाइजीरियन दोस्त इमानुएल के पास एक पार्टी में (सुल्तानपुर थाना क्षेत्र) में गयी थी. उसका दोस्त वहां पर किराये के मकान में रहता था. वहीं पर उसका एक दूसरा नाइजीरियन दोस्त टोनी भी था. दोनों ने उसके साथ मिल कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.