आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगी साइकिल, पांच करोड़ राशि की मंजूरी
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को साइकिल देने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधीन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं लघु आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए साइकिल की आपूर्ति की जायेगी. झारखंड राज्य में 35881 आंगनबाड़ी केंद्र 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्र […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को साइकिल देने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधीन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं लघु आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए साइकिल की आपूर्ति की जायेगी. झारखंड राज्य में 35881 आंगनबाड़ी केंद्र 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के परिभ्रमण के लिए साइकिल वितरण योजना शुरू की है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा चयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे राशि का हस्तांतरण किया जायेगा, जिसकी सूचना संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दी जायेगी.
आंगनबाड़ी सेविका द्वारा उक्त राशि से निर्धारित मानदंड के अनुसार आइएसओ/आइएसआइ मार्का की साइकिल का क्रय किया जायेगा. साइकिल नीली या लाल रंग की होगी, जिसमें कैरियर व घंटी भी लगे होंगे. चालू वित्तीय वर्ष में उन आंगनबाड़ी केंद्रों को साइकिल आपूर्ति में प्राथमिकता दी जायेगी, जो परियोजना मुख्यालय से ज्यादा दूरी पर स्थित हैं. चालू वित्तीय वर्ष में 16,666 आंगनबाड़ी केंद्रों में साइकिल की आपूर्ति की जायेगी. शेष 21,766 आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले वित्तीय वर्ष में आपूर्ति की जायेगी.
मां भद्रकाली परिसर में जलापूर्ति के लिए राशि की मंजूरी
मुख्यमंत्री ने चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली परिसर में पाइप जलापूर्ति योजना के लिए 59.86 लाख रुपये के व्यय की स्वीकृति प्रदान की है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इस परियोजना को नौ माह में पूरा किया जाना है. इसकी क्षमता एक लाख लीटर की है. इसमें इनटेकवेल का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है.