profilePicture

4जी से ज्यादा तेज होगा बीएसएनएल : ठाकुर

रांची: निजी कंपनियों से प्रतियोगिता के लिए बीएसएनएल तैयार है. मार्च 2016 तक बीएसएनएल हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध करायेगा़ कंपनी का दावा है कि इसकी स्पीड 4जी से भी ज्यादा होगी. राजधानी में बीएसएनएल हॉटस्पॉट सेवा की शुरुआत करेगा़ इससे ग्राहकों को हाई स्पीड वाई-फाई सर्विस इस्तमाल करने का मौका मिलेगा. मोबाइल से लैपटॉप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 2:52 AM
रांची: निजी कंपनियों से प्रतियोगिता के लिए बीएसएनएल तैयार है. मार्च 2016 तक बीएसएनएल हाई स्पीड ब्राडबैंड सेवा उपलब्ध करायेगा़ कंपनी का दावा है कि इसकी स्पीड 4जी से भी ज्यादा होगी. राजधानी में बीएसएनएल हॉटस्पॉट सेवा की शुरुआत करेगा़ इससे ग्राहकों को हाई स्पीड वाई-फाई सर्विस इस्तमाल करने का मौका मिलेगा. मोबाइल से लैपटॉप तक यह सुविधा मिलेगी. शहर के विभिन्न इलाकों में नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है. अलबर्ट एक्का चौक से लेकर बीआइटी तक हॉटस्पॉट के लिए टॉवर लगेंगे. बीएसएनएल के सीजीएम केके ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
बीएसएनएल के मोबाइल जीएम सुजीत कुमार ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क में सुधार का काम चल रहा है. रांची में अभी 153 जेडटीइ बीटीएस हैं, जो 3जी सेवा के लिए बेहतरीन हैं. ब्राडबैंड के ग्राहकों को अब न्यूनतम दो एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी. इसके पहले ग्राहकों को 512 केबीपीएस तक की ही स्पीड मिल पाती थी. संवाददाता सम्मेलन के दौरान जीएम सीएफए अनिल धानोडकर, रांची जीएम नीरज खरे, अतिरिक्त महाप्रबंधक रांची संजीव वर्मा, एसडीइ मार्केटिंग आरआर तिवारी उपस्थित थे.
स्थापना दिवस पर आॅफर
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएनएल एक से सात अक्तूबर तक स्थापना सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान नये ऑफर और वाउचर की शुरुआत की जा रही है. जोहार 195 के पैक में ग्राहकों को 25000 सेकेंड लोकल या एसटीडी के मुफ्त मिलेंगे. जोहार 295 के पैक में 42000 सेकेंड लोकल और एसटीडी मुफ्त होंगे. जोहार 495 में 74250 सेकेंड लोकल एसटीडी मुफ्त दिये जायेंगे. इस वाउचर में ग्राहक 40 पैसे प्रति मिनट की दर से लोकल एसटीडी कॉल कर सकेंगे. नये डाटा पैक भी शुरू किये गये हैं. 239 के डाटा पैक में ग्राहकों को 30 दिनों की वैधता के साथ 100 रुपये का टॉकटाइम और एक जीबी डाटा भी दिया जायेगा. 444 में 60 दिन वैधता औैर 3 जीबी डाटा मिलेगा. वहीं, 80, 110, 220 के टॉपअप पर ग्राहकों को फुल टॉकटाइम दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version