बुधवार को सुबह 11 बजे अावेदन जमा करने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गयी थी. विद्यार्थी इस आशा में खड़े रहे कि शायद आवेदन जमा हो जाये़ काफी देर बाद भी जब यही हाल रहा, तो विद्यार्थियों ने जिला कल्याण पदाधिकारी से लिखित शिकायत की़ विद्यार्थियों ने बताया कि आये दिन सर्वर डाउन रहता है़ .
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन अब 15 तक
रांची: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 अक्तूबर तक जमा लिये जायेंगे़ इस संबंध में कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है़ पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सिंतबर निर्धारित थी़ जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में चार दिनों से सर्वर फेल होने से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाये […]
रांची: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 अक्तूबर तक जमा लिये जायेंगे़ इस संबंध में कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है़ पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सिंतबर निर्धारित थी़ जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में चार दिनों से सर्वर फेल होने से विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाये थे़. बुधवार को भी पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का आवेदन जमा करने के लिए काफी परेशान होना पड़ा.
इससे काफी परेशानी होती है़ विद्यार्थियों की बातों को सुनने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी अाराधना कुमारी ने इसकी सूचना उपायुक्त मनोज कुमार को दी़. उपायुक्त ने तत्काल विभागीय सचिव से बात कर उनको वास्तविक स्थिति से अवगत कराया़ विभागीय सचिव ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है. इसके बाद ही आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है