वारदात: युवक की हत्या कर खटंगा पुल के नीचे फेंका, बोरे में बंद मिल शव, सिर गायब, नहीं हुई शिनाख्त

रांची: सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम खटंगा पुल के समीप से बिना सिर के एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव एक बोरे में बंद था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 2:55 AM
रांची: सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम खटंगा पुल के समीप से बिना सिर के एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव एक बोरे में बंद था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन किसी ने शव को नहीं पहचाना.

बाद में पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि घटनास्थल के आसपास पुलिस को खून के कोई निशान या हत्या किये जाने से संबंधित सबूत नहीं मिले हैं. सदर थाना प्रभारी मदन ठाकुर के अनुसार युवक की हत्या अन्यत्र कर शव को बोरे में बंद कर पुल के पास फेंका गया है. पुलिस के अनुसार शव कुछ दिन पुराना हो चुका है.

सदर पुलिस ने युवक का शव बरामद होने की जानकारी दूसरे थाने की पुलिस को भी दी है, ताकि युवक के बारे जानकारी एकत्र कर उसके हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version