राजधानी सामान्य, डोरंडा में भी दुकानें खुलीं
रांची: डोरंडा में सोमवार की देर रात हुई फायरिंग और आगजनी की घटना के बाद हुए तनाव पर नियंत्रण पा लिया गया है. आम लोगों और पुलिस प्रशासन के प्रयास से बुधवार को डोरंडा की स्थिति सामान्य हो गयी. राजधानी के अन्य इलाकाें में भी स्थिति सामान्य हाे गयी. डोरंडा बाजार सहित क्षेत्र की सभी […]
रांची: डोरंडा में सोमवार की देर रात हुई फायरिंग और आगजनी की घटना के बाद हुए तनाव पर नियंत्रण पा लिया गया है. आम लोगों और पुलिस प्रशासन के प्रयास से बुधवार को डोरंडा की स्थिति सामान्य हो गयी. राजधानी के अन्य इलाकाें में भी स्थिति सामान्य हाे गयी.
डोरंडा बाजार सहित क्षेत्र की सभी दुकानें खुली रही. लोग अपने-अपने घरों से निकलने लगे. घटना के बाद पोखरटोली और दूसरे स्थानों के वैसे लोग, जो अपने घरों में ताला बंद कर चले गये थे, वे अपने-अपने घरों में लौट आये हैं. घरों का दरवाजा खुला मिला. लोगों के चेहरे पर जो दहशत का माहौल था, वह सामान्य दिखा.
इधर, विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए डोरंडा सहित अन्य इलाके में कमाडेंट, एएसपी और डीएसपी रैंक के जिन पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बुधवार को कई अधिकारी भी डोरंडा थाना पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अफसरों ने इस दौरान इलाके का दौरा भी किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. डोरंडा के गौसनगर, पोखरटोली, नीम चौक सहित अन्य इलाके में फोर्स की तैनाती यथावत है. पुलिस की स्थिति पर नजर रखे हुए है, ताकि फिर से किसी तरह का तनाव न हो. पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
इधर, पुलिस ने धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के बाद रोड जाम कर हंगामा करने की घटना में शामिल कुंदन सिंह और मदन कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि सोमवार की देर रात घटना में शामिल होने के आरोप में मजिस्ट्रेट की लिखित शिकायत पर 47 नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हटिया एएसपी ने बताया कि प्राथमिकी में शामिल नामजद लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात ही जेल भेज दिया था. प्राथमिकी में शामिल जिन अज्ञात लोगों का सत्यापन नहीं हो पाया है, उनके बारे जानकारी ली जा रही है. उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.
शहर के अन्य क्षेत्रों की दुकानें व बाजारें भी खुली रही
राजधानी के अन्य क्षेत्रों की दुकानें भी खुली रही. वहीं सड़कों पर भीड़-भाड़ रही. आवागमन सामान्य रहा. डोरंडा के अलावा लोअर बाजार थाना क्षेत्र और दूसरे स्थानों पर फोर्स की तैनाती बरकरार है. डोरंडा इलाके में बुधवार को लोग आराम से अपने घरों से बाहर निकले और बाहर जाकर जरूरी सामानों की खरीदारी की़
इन लोगों के नाम प्राथमिकी में शामिल
कोल्हा साहू (हराटांड़), परवेज आलम (मणिटोली, पोखरटोली), मो निजाम (मणिटोला), मो शकीन (मणिटोला न्यू चौक), मो सलाउद्दीन (िफरदौसनगर), मो रजा आदिब (नीम चौक), मो मुस्ताक (गया, वर्तमान में मो सलीम के घर में मणिटोला), मो जुनैल (मणिटोला पोखरटोली), उमेश रजवार (हुंडरू), सुधीर मिंज (पोखरटोली), अमित तिर्की (मणिटोला), अजय साहू (हुंडरू), मो याकिब (युनूस चौक), मो वरकीम (युनूस चौक), संदीप महतो (हुंडरू), मनोहर साहू (हुंडरू), मोटू साहू (हुंडरू), अशोक साहू (हराटांड रोड), दिलीप साहू (हुंडरू), परमेश्वर साहू (हुंडरू), शिबू साहू (हुंडरू), आनंद मिंज (पोखरटोली), राजेंद्र गोप (पोखरटोली), राजेश कुमार राम (पोखरटोली), बबलू साहू (हुंडरू), बिजू नायक (पोखरटोली), मनीष मिंज (पोखरटोली), सुनील मिंज (पोखरटोली), मनीष तिर्की (पोखरटोली), केश्वर उरांव (पोखरटोली में जयुन देवी के घर में किरायेदार), अखिलेश कुमार (पोखरटोली), लखीचरण महतो (पोखरटोली ), प्रेम संजय गुड़िया (पोखरटोली), विकास कुमार नायक (पोखरटोली), मो रमजान अली (कुम्हारटोली), संजय कुमार (पोखरटोली), मो महबूब अंसारी (गोला), मो शहबना अंसारी (मणिटोला), मो इमरोज अंसारी (न्यू गौस नगर), अब्दुल कादिर (गौस नगर), मो रिजवान कौशल (गौस नगर), मो बसीमउद्दीन (गौसनगर), मो शफीक (गौस नगर) और मुकेश शाह (जमुई, वर्तमान में मणिटोला).
शहर में हुई सदभावना मंच की बैठक, सबने एक स्वर से कहा अमन-चैन बिगाड़नेवालों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे
सदभावना मंच ने एक स्वर में कहा है कि किसी भी हाल में शहर के अमन-चैन बिगाड़नेवालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. सभी मिल-जुल कर रहेंगे और भाईचारगी बनाये रखेंगे. इसे लेकर मंच की बैठक बुधवार को बिहार क्लब में बैठक बुलायी गयी़ इसमें धार्मिक, सामाजिक व व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया़ बैठक की अध्यक्षता रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अजीत सहाय ने की़.
बैठक में वक्ताओं ने कहा: विगत पांच दिनों तक रांची को अशांत करने की कोशिश की गयी, लेकिन अमन पसंदों ने स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया. डोरंडा घटना की सभी लोगों ने निंदा की. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास व जिला प्रशासन के अधिकारियों की तत्परता की भी सराहना की. अजीत सहाय ने कहा कि 1967 से लेकर आज तक जब कभी भी रांची को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की कोशिश की गयी, तब-तब अमन-पसंद लोगों ने करारा जवाब दिया है़ इस बार की घटना को लेकर भी सभी धर्म के लोग एकजुट रहे. अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मो इबरार ने प्रशासन से मस्जिदों पर पत्थर फेंकने वालों की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की है़ मो सईद ने शहर में भाईचारगी बनाये रखने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. बैठक में हाजी साहेब अली, इबरार भाई, पवन शर्मा, मो सईद, राजीव रंजन मिश्रा, जावेद अहमद, डॉ असलम, जय सिंह यादव, डॉ राजेश गुप्ता, हाजी सुदिन साहब, तिलक राज आजमानी, विजय वर्मन, रामधन वर्मन, रवि कुमार पिंकू, अशरफ अंसारी, अकीउल रहमान, एनामुल हक, मो इसलाम, प्रेम वर्मा, मौलेश सिंह, विनय सिन्हा दीपू, राजा सेन गुप्ता, प्रणव कुमार बब्बू, मोइज अख्तर व अरुण बुधिया समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़ इसके अलावा महावीर मंडल रांची सेंट्रल मोहर्रम कमेटी रांची एवं डोरंडा, झारखंड चेंबर, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट, झारखंड ट्रक ऑनर्स एसाेसिएशन, झारखंड डीजल ऑटो चालक संघ, रांची जिला मालवाहक टेंपो चालक संघ व झारखंड बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे़
धर्म के नाम पर किसी को बंटने नहीं देंगे : ओझा
उदय शंकर ओझा ने कहा कि रांची की 20 लाख की आबादी को मुट्ठी भर लोगों ने परेशान कर दिया़ अब सभी मजहब के लोग एक साथ खड़े है़ं ऐसी घटना का अब हम मिल कर सामना करेंगे़ ऐसे काम करनेवालों को चिह्नित कर प्रशासन को सौंपेगे.
नफरत फैलानेवालों से मुकाबला करेंगे: डॉ असलम
डॉ असलम ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये नफरत फैलाने वालों का मुकाबला सदभावना मंच का ग्रुप बना कर करेंगे, ताकि किसी तरह की अफवाह से शांति भंग नहीं हो सके़
सदभावना मंच समस्याएं सुनेगा: परमजीत
परमजीत सिंह टिंकू ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. सदभावना मंच मुहल्लों में जाकर इस तरह की समस्याएं सुने और समाधान करे़ं