9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: सरकारी राशि गबन के मामले में हुई थी प्राथमिकी, इंजीनियर यादवेंद्र सिंह के घर एसीबी का छापा

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता के पद से निलंबित इंजीनियर यादवेंद्र सिंह के आवास पर छापेमारी की. यह छापेमारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आइजी मुरारी लाल मीणा के निर्देश पर अशोकनगर रोड नंबर चार स्थित आवास पर हुई. छापेमारी […]

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता के पद से निलंबित इंजीनियर यादवेंद्र सिंह के आवास पर छापेमारी की. यह छापेमारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आइजी मुरारी लाल मीणा के निर्देश पर अशोकनगर रोड नंबर चार स्थित आवास पर हुई.

छापेमारी के दौरान टीम में शामिल सदस्यों को दो लॉकर के बारे जानकारी मिली है. हालांकि शुक्रवार को लॉकर खोल कर नहीं देखा नहीं जा सका. आइजी के अनुसार लॉकर में क्या है, यह बाद में देखा जायेगा. हालांकि फिलहाल छापेमारी में इंजीनियर के घर से कोई खास पॉपर्टी, जेवरात, रुपये या दूसरे बहुमूल्य सामान नहीं मिले हैं. कुछ सामान मिले हैं, जिसकी सूची तैयार की जा रही है.


एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि यादवेंद्र सिंह पूर्व में ग्रामीण कार्य विकास विभाग, रामगढ़ में कार्यपालक अभियंता के पद पर पदस्थापित थे. अपने पद पर रहते हुए यादवेंद्र सिंह के अलावा कुछ अन्य अभियंताओं पर 10 करोड़ रुपये सरकारी राजस्व का गबन करने का आरोप था. सरकार के निर्देश पर यादवेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में केस भी दर्ज किया गया था. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच के दौरान एसीबी के अधिकारियों को अशोक नगर में आवास होने की भी जानकारी मिली थी.
मकान और जमीन देख दंग रह गये अफसर
इंजीनियर के आवास पर छापेमारी करने पहुंची एसीबी की टीम करोड़ों का मकान और जमीन देख दंग रह गये. अंदर प्रवेश करने पर इंस्पेक्टर ने देखा कि मकान के अंदर एक-एक कमरे के इंटीरियर में लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. मकान और जमीन का वर्तमान मूल्य कितना है, इसका आंकलन निगरानी के अधिकारी बाद में करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें