रांची: नमो मंत्र झारखंड की ओर से गुरुवार को कोकर चौक के पास उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के नेतृत्व में नमो स्टीकर दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों में लगाये गये.
इस अवसर पर उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि नमो मंत्र संगठन द्वारा जिस प्रकार से झारखंड में कार्य किया जा रहा है, उससे पूरे प्रदेश में नरेंद्र मोदी का कद ऊंचा होगा.
नमो मंत्र के संयोजक संजय सेठ ने कहा कि झारखंड से बाहर जानेवाले वाहन चालकों के द्वारा भी नमो मंत्र स्टीकर की खूब मांग की जा रही है. इससे साबित होता है कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है. कार्यक्रम में तुलसी पटेल, संजय जायसवाल, संजीव चौधरी, नवीन झा, तुषार विजयवर्गीय, प्रदीप, मुन्ना , पवन सिंह, रमेश , जय प्रकाश, प्रवीण, माणिक ठाकुर, उपेंद्र आदि उपस्थित थे.