हेयर स्पा कराएं, समस्या होगी दूर
हेयर स्पा कराएं, समस्या होगी दूर बालों की समस्या से परेशान हैं युवा लाइफ रिपोर्टर @ रांची बालों की समस्या को लेकर आज का युवा वर्ग बहुत परेशान है़ं इसका केयर अाज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मुश्किल हो गया है़ हालांकि युवा अपने बेहतर बालों के लिए सैलून की ओर रूख कर रहे […]
हेयर स्पा कराएं, समस्या होगी दूर बालों की समस्या से परेशान हैं युवा लाइफ रिपोर्टर @ रांची बालों की समस्या को लेकर आज का युवा वर्ग बहुत परेशान है़ं इसका केयर अाज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मुश्किल हो गया है़ हालांकि युवा अपने बेहतर बालों के लिए सैलून की ओर रूख कर रहे है़ं हेयर टेक्सचर के अनुसार 45 से एक घंटे के हेयर ट्रीटमेंट, हेयर स्पा के जरिए बालों की समस्या को साइंटिफिक तरीके से दूर किया जा सकता है़ इसके लिए अपने हेयर टेक्सचर को जानना जरूरी है़ नॉर्मल हेयर के लिए शैंपू , कंडिशनर और सीरीम का प्रयोग जरूरी है़ शैंपू बालों और स्कैल्प को साफ करने का काम करता है़ शैंपू बालों का मॉइश्चर निकाल देता है, इसलिए शैंपू के बाद कंडिशनर करना बहुत जरूरी है़ बालों की शाइन और फ्रीजीनेस काे स्मूथ करने के लिए सीरम लगाना चाहिए़ ………………………………..ड्राइ और डैमेज हेयर के लिए बाल तीन जोन में बटे होते है़ं जोन ए, बी और सी़ लीपीडियम ट्रीटमेंट जोन सी तक पहुंच कर बालों की समस्या को दूर करता है़ फाइबरस स्यूटिक्स ट्रीटमेंट हेयर लिफ्टिंग का काम करता है़ हकेरेटीन ट्रीटमेंट फ्रीजी हेयर और वेवनेस को दूर करने के लिए किया जाता है. सेरेयॉक्सील हेयर फॉल और कंट्रोल के लिए कारगर है़ गंजापन आने पर भी यह ट्रीटमेंट काफी लाभदायक होता है़ ये है जरूरी पुरुष हर दिन बालों को धाेएं. बालों को धोने के लिए शैंपू का प्रयोग करे़ं शैंपू के बाद कंडिशनर और सीरम लगाये़ं महिलाएं हर दूसरे दिन अथवा हर दो दिन के बाद बाल धोएं. शैंपू , कंडिशनिंग और सीरम अवश्य लगाएं. युवाओं में बढ़ा है क्रेज : हैलवीन एंड होब्स से जुड़े एक्सपर्ट शाहिद कहते हैं कि युवाओं में ऑरगेनिक हेयर स्पा कराने का क्रेज बढ़ा है. हेयर स्पा बालों की हर समस्या को दूर करता है़ साथ ही बालों को हेल्दी स्ट्रांग और चमकदार बनाता है़ हेयर ट्रीटमेंट में आज के सैलून ऑरगेनिक स्पा ज्यादा करते है़ं इसकी कीमत 1500-2500 रुपये तक होती है. सिंपल हेयर स्पा की कीमत 700 (पुरुष) और 800 (महिला) से शुरू होती है़