एनएसएस ने की बीआइटी कैंपस की सफाई
एनएसएस ने की बीआइटी कैंपस की सफाई तीन से 11 तक गांवों की होगी सफाई रांची़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीआइटी मेसरा में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत डीन डॉ विमल मिश्रा ने सड़क पर झाड़ू लगा कर की. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के करीब तीन सौ स्वयंसेवकों ने बीआइटी […]
एनएसएस ने की बीआइटी कैंपस की सफाई तीन से 11 तक गांवों की होगी सफाई रांची़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीआइटी मेसरा में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत डीन डॉ विमल मिश्रा ने सड़क पर झाड़ू लगा कर की. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के करीब तीन सौ स्वयंसेवकों ने बीआइटी मेसरा के करीब 780 एकड़ में फैले कैंपस की सफाई की. तीन से 11 अक्तूबर तक संस्थान के आसपास के गांवों जैसे मेसरा, पंचोली, रुदिया, केदल, हुंबई और नवाटोली में यह अभियान चलेगा. एनएसएस के समन्वयक प्रो अभिनव के अनुसार चरणबद्ध तरीके से इन गांवों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. एनएसएस के स्वच्छता प्रमुख प्रशांत कुमार ने बताया की स्वयं सेवक हर महीने अलग-अलग गांवों में जाकर गंदगी साफ करने के साथ-साथ ग्रामीणों को इसके फायदे से भी अवगत करायेंगे. अभियान को सफल बनाने में प्रो गौतम ,प्रो ओम प्रकाश,प्रो शशांक ,प्रो संजय, प्रो योगेन्द्र ,मनीष, अनु, प्रशांत, राजन ,विकास, सौरभ, सूरज,अभय, मनीषा ,धृति, निखिल व काशिफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.