हजारों का नुकसान
रातू़ : थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर चटकपुर में शनिवार को राजदीप कुमार पांडेय के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग से घर में रखे 70 हजार नकद सहित कई सामान जल कर नष्ट हो गये़ बताया जा रहा है कि श्री पांडेय ने शनिवार की सुबह गैस सिलिंडर घर लाया था. […]
रातू़ : थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर चटकपुर में शनिवार को राजदीप कुमार पांडेय के घर में गैस सिलिंडर में आग लग गयी. आग से घर में रखे 70 हजार नकद सहित कई सामान जल कर नष्ट हो गये़ बताया जा रहा है कि श्री पांडेय ने शनिवार की सुबह गैस सिलिंडर घर लाया था. सुबह जैसे ही गैस चलाया, सिलिंडर में आग लग गयी़ देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया़ घर का एसबेस्टस उखड़ गया़ आग बुझाने के क्रम में राजदीप पांडेय का चेहरा झुलस गया.