अब एलपीजी से चलेगा कोल फर्नेस
रांची : एचइसी के फाउंड्री फोर्ज प्लांट में लगे कोल फायर फर्नेंस को अब एलपीजी से चलाया जायेगा़ इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि पूर्व में चार कोल फायर फर्नेंस को एलपीजी से चलाया जा चुका है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शेष आठ कोल फायर फर्नेंस में यह व्यवस्था लागू […]
रांची : एचइसी के फाउंड्री फोर्ज प्लांट में लगे कोल फायर फर्नेंस को अब एलपीजी से चलाया जायेगा़ इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि पूर्व में चार कोल फायर फर्नेंस को एलपीजी से चलाया जा चुका है. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण शेष आठ कोल फायर फर्नेंस में यह व्यवस्था लागू नहीं की जा सकी थी. अब प्रबंधन ने सभी फर्नेस को एलपीजी से चलाने का निर्णय लिया है. इस काम में करीब 16 करोड़ का खर्च आयेगा़ एलपीजी से फर्नेंस चलाने से लागत कम आयेगी, पर्यावरण भी दूषित नहीं होगा और कोयले की बचत होगी़
नगर प्रशासन विभाग ने वसूले एक करोड़ : एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि एचइसी अपने संसाधन का प्रयोग आर्थिक लाभ के लिए करेगा़ इसके लिए कई कदम उठाये गये है़ं पहली बार नगर प्रशासन विभाग ने एक माह में पूर्व व वर्तमान बकाया मिला कर एक करोड़ रुपये की वसूली की है़ प्रबंधन अब अपने संसाधन को नहीं बेचेगा़ आवासीय परिसर के 10 बिल्डिंग को चिह्नित किया गया है़, जिसे पीपीपी मोड पर दिया जायेगा़ इससे हर माह प्रबंधन को किराया मिलेगा़ वहीं जमीन को भी पीपीपी मोड पर दिया जायेगा़
खर्च कम के लिए प्रबंधन ने उठाये कदम : सीएमडी ने कहा कि खर्च कम करने के लिए कई कदम उठाये गये है़
प्रबंधन अब आउटसोर्स से सिक्यूरिटी, कैंटीन व ट्रांसपोर्ट चलायेगा़ इसके लिए निविदा भी निकाली गयी है़ वहीं प्लांट में ऊर्जा की खपत कम करने पर भी ध्यान दिया गया है़ कार्य नहीं होने पर अनावश्यक रूप से चल रही मशीनों को बंद करने, कार्यालय व शॉप में एलइडी बल्ब लगाया जा रहा है़