19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं

रांची़ : राज्य के अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है़ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से वेतन भुगतान के लिए स्वीकृति आदेश दो माह पूर्व जारी कर दिया गया है़ इसके बाद भी वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है़ राज्य में कुल 131 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय है़ […]

रांची़ : राज्य के अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय के शिक्षकों को सात माह से वेतन नहीं मिला है़ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से वेतन भुगतान के लिए स्वीकृति आदेश दो माह पूर्व जारी कर दिया गया है़
इसके बाद भी वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है़ राज्य में कुल 131 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय है़ विद्यालयों में लगभग 2800 शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत हैं. राज्य में सबसे अधिक 28 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय रांची जिले में है़ वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है़ शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने बताया कि सभी जिलों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जमा कर दिया गया है़ इसके बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है़ अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता़ गत वर्ष जुलाई में शिक्षकों को वेतन मिल गया था़
शिक्षकों को प्रति माह वेतन मिले इसकी व्यवस्था अब तक सरकार स्तर से नहीं हो पायी है़ संघ का कहना है कि अगर शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलेगा तो गुणवत्ता युक्त शिक्षा की बात बेमानी होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें