घरेलू फ्रीज में रखा जा रहा है बच्चों का टीका

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के टीकाकरण केंद्र में बच्चों का टीका घरेलू फ्रीज में रखा जा रहा है. फ्रीज में बीसीजी, हिब, पेंटावेलेंट, डीपीटी एवं ओपीवी का टीका रखा जाता है. फ्रीज के बैकअप के लिए इनवर्टर भी नहीं रखा गया है. वैक्सीन को हमेशा कोल्ड चैन में रखा जाना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2015 1:06 AM
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के टीकाकरण केंद्र में बच्चों का टीका घरेलू फ्रीज में रखा जा रहा है. फ्रीज में बीसीजी, हिब, पेंटावेलेंट, डीपीटी एवं ओपीवी का टीका रखा जाता है. फ्रीज के बैकअप के लिए इनवर्टर भी नहीं रखा गया है. वैक्सीन को हमेशा कोल्ड चैन में रखा जाना चाहिए. इधर, रिम्स प्रबंधन का दावा है कि टीकाकरण के रखरखाव में सभी मानकों का ख्याल रखा जाता है.
सदर अस्पताल से आता है एक माह का स्टॉक : रिम्स के टीकाकरण केंद्र में बच्चों का टीका सदर अस्पताल से आता है. यहां से पूरे माह के लिए टीके का स्टॉक भेजा जाता है. यह टीका सदर अस्पताल से आइस पैक में रख कर आता है. इसके बाद काफी संख्या में टीका को केंद्र में स्थित फ्रीज में रख दिया जाता है. बचे हुए टीका को स्त्री विभाग की यूनिट में स्थित विशेष फ्रीजर में रखा जाता है.
दो से आठ डिग्री का तापमान जरूरी
बच्चाें को दिया जानेवाला अधिकतर टीके को दो से आठ डिग्री पर रखना जरूरी है. पोलियाे के टीके पर यह बात लागू नहीं होती. अगर तापमान को ख्याल नहीं रखा गया, तो टीके की गुणवत्ता पर इसका असर पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version