कार-बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत

बेड़ो: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जरिया गांव के समीप रविवार शाम 4.30 बजे कार व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार खत्री खंटगा बेड़ो निवासी जय प्रकाश गोप(30), सुंदर नगर बजरा रांची निवासी प्रकाश गोप (32) व एक अन्य युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तीनों युवक मोटसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 12:50 AM
बेड़ो: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जरिया गांव के समीप रविवार शाम 4.30 बजे कार व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार खत्री खंटगा बेड़ो निवासी जय प्रकाश गोप(30), सुंदर नगर बजरा रांची निवासी प्रकाश गोप (32) व एक अन्य युवक की मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार तीनों युवक मोटसाइकिल (जेएच01 बीआर-9233) से खत्रीखटंगा से रांची की ओर जा रहे थे. इसी बीच जरिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कार (जेएच 01 एएफ-3849) से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गयी.

जय प्रकाश गोप की घटनास्स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रकाश गोप व एक अन्य युवक ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़ कर वहां से भाग निकले. पुलिस ने मोटरसाइकिल व कार को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version