कहीं पर वोटर नहीं, तो कहीं पर बीएलओ ही थे नदारद
रांची: कमिश्नर केके खंडेलवाल ने रविवार को मतदाताओं के नाम जोड़ने से संबंधित विशेष अभियान का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय हातमा, रेडक्रॉस सोसाइटी, आइएमए भवन, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू व संत फ्रांसिस हाई स्कूल, हरमू में बने बूथों का मुआयना किया़. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि रेडक्राॅस व आइएमए […]
रांची: कमिश्नर केके खंडेलवाल ने रविवार को मतदाताओं के नाम जोड़ने से संबंधित विशेष अभियान का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय हातमा, रेडक्रॉस सोसाइटी, आइएमए भवन, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू व संत फ्रांसिस हाई स्कूल, हरमू में बने बूथों का मुआयना किया़. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि रेडक्राॅस व आइएमए भवन में वोटर नदारद थे, केवल बीएलओ बैठी थी़ं हालांकि, आइएमए भवन में व रेडक्रॉस सोसाइटी में एक-एक बीएलओ अनुपस्थित रही़ं .
बूथों की स्थिति को देख कमिश्नर ने काफी नाराजगी जाहिर की. अनुपस्थित रहीं बीएलओ से स्पष्टीकारण पूछने का निर्देश दिया़ उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे से पूछा कि क्यों इतनी कम संख्या में वोटर आ रहे हैं? आवेदन बढ़िया से बंट रहा है या नही़ं उन्होंने मौके पर आवेदनों की संख्या का भी जायजा लिया़. कमिश्नर ने पूछा कि वोटर पर्ची बंट रहा है या नही़ं तभी श्रीमती चौबे ने बताया कि वोटर पर्ची का वितरण का कार्य चल रहा है़ मौके पर अनुमंडल कार्यालय के रामसेवक सिंह भी थे़ निरीक्षण के दौरान पाया कि कई जगहों पर वोटरों की संख्या नहीं के बराबर थी. वहीं संत फ्रांसिस स्कूल में कुछ वोटर थे़
प्रत्येक शुक्रवार को जमा करें आवेदन
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शुक्रवार को आवेदन जमा करें ताकि, इलेक्टर रोल मैनेजमेंट सिस्टम (इआरएमएस) में अपलोड किया जा सके़
हैलो, मैं वोटर बोल रही हूं…
आइएमए भवन में पहुंचते ही जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे ने बीएलओ को फोन लगाया और कहा कि मैं वोटर बोल रही हू़ं कहां है़ं? तभी दूसरी ओर से बीएलओ ने कहा कि आप वहीं रुकिये, मैं तुरंत आ रही हू़ं एक रजिस्टर घर पर ही छूट गया था, उसे लेने आयी थी़
एसडीओ ने किया बूथों का निरीक्षण
एसडीओ अमित कुमार शाम चार बजे बूथों का निरीक्षण करने निकले़ इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी व आइएमए भवन का निरीक्षण किया़ इस दौरान बीएलओ अनुपस्थित पायी गयी़ं