ड्राइवरों के डिनर पर खर्च हुए 1.34 लाख रुपये
रांची: वित्त विभाग की ओर से बीएनआर होटल में आयोजित एक आयोजन में रात्रि भोज व ड्राइवरों के डिनर पर सरकार ने 1.34 लाख रुपये खर्च किये. इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से 7.98 लाख रुपये खर्च किये गये थे. यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत सरकार से मांगी गयी सूचना से हुआ […]
रांची: वित्त विभाग की ओर से बीएनआर होटल में आयोजित एक आयोजन में रात्रि भोज व ड्राइवरों के डिनर पर सरकार ने 1.34 लाख रुपये खर्च किये. इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से 7.98 लाख रुपये खर्च किये गये थे. यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत सरकार से मांगी गयी सूचना से हुआ है.
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील महतो की ओर से मांगी गयी सूचना के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया है कि नौ जनवरी 2014 को 14 वें वित्त आयोग की बैठक बीएनआर होटल में हुई थी. इसमें मध्याहन भोजन एवं दरबार हॉल की साज-सज्जा पर 2.43 लाख, रात्रि भोज एवं चालकों के डिनर पर 1.34 लाख, भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न पर 1.43 लाख, भेंट स्वरूप ऊनी चादर पर 67 हजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की साज-सज्जा पर 61 हजार और सांस्कृतिक सम्मान और रात्रि भोज पर 1.49 लाख रुपये खर्च हुए. बीएनआर होटल में सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से पिछले चार साल में दो दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के एवज में सरकार की ओर से बीएनआर होटल को लगभग 1.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
सतीश कुमार , रांची
वित्त विभाग की ओर से बीएनआर होटल में आयोजित एक आयोजन में रात्रि भोज व ड्राइवरों के डिनर पर सरकार ने 1.34 लाख रुपये खर्च किये. इस कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से 7.98 लाख रुपये खर्च किये गये थे. यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत सरकार से मांगी गयी सूचना से हुआ है.
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील महतो की ओर से मांगी गयी सूचना के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया है कि नौ जनवरी 2014 को 14 वें वित्त आयोग की बैठक बीएनआर होटल में हुई थी. इसमें मध्याहन भोजन एवं दरबार हॉल की साज-सज्जा पर 2.43 लाख, रात्रि भोज एवं चालकों के डिनर पर 1.34 लाख, भेंट स्वरूप स्मृति चिह्न पर 1.43 लाख, भेंट स्वरूप ऊनी चादर पर 67 हजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की साज-सज्जा पर 61 हजार और सांस्कृतिक सम्मान और रात्रि भोज पर 1.49 लाख रुपये खर्च हुए. बीएनआर होटल में सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से पिछले चार साल में दो दर्जन से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के एवज में सरकार की ओर से बीएनआर होटल को लगभग 1.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.
विभागों के पास नहीं है पर्याप्त क्षमता वाले हॉल
कई विभागों ने यह बात स्वीकार किया है कि उनके पास पर्याप्त क्षमता वाले हॉल नहीं हैं. पेयजल स्वच्छता विभाग के तहत विश्वश्वरैया स्वच्छता एवं जल अकादमी कांके रांची में एक सभागार है. इस सभागार की क्षमता 70 व्यक्तियों की है. रांची समाहरणालय के अधीन समाहरणालय भवन ब्लॉक ए के कमरा संख्या 207 सभा कक्ष है, जिसमें करीब 60 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है. ब्लॉक बी के कमरा संख्या 505 में करीब 400 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है.
खर्च का ब्योरा
आयोजन की तिथि कार्यक्रम खर्च (रुपये में)
12 जून 2012 आधार इनेवल वर्कशॉप 119264
24 अगस्त 2013 सीएससी वर्कशॉप 91285
21 नवंबर 2013 आइटी की कार्यशाला 109047
14 नवंबर 2013 इ पेमेंट गेटवे सर्विस 161683
14 दिसंबर 2013 वाणिज्यकर विभाग 185501
21-22 दिसंबर 2013 नवप्रवर्तन कार्यशाला 222522
छह सितंबर 2013 मेजरमेंट ब्लॉक वर्कशॉप 16177
20 अगस्त 2014 पीएम विजिट के कार्यक्रम 27384
आयोजन की तिथि कार्यक्रम खर्च (रुपये में)
26 नवंबर 2014 वाणिज्यकर विभाग 75550
21-22 दिसंबर प्रवर्तन कार्यशाला 49478
छह नवंबर 2014 ई गवर्नेंस पर कार्यशाला 168770
तीन जून 2014 फ्लैगशिप स्कीम 436587
31 जुलाई 2014 मंत्रिमंडल सचिवालय 259116
—– नालसा का कार्यक्रम 1917694
19 अक्तूबर 2013 एलएलआरएम कार्यशाला 275295
25 फरवरी 2014 ग्रीन इंडिया मिशन 125000