छात्रों ने किया वीसी का घेराव
रांची: रांची विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों व पीजी विभागों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया गया. एनएसयूआइ के सदस्य महासचिव अमृत कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कुलपित को बताया कि डोरंडा कॉलेज व गोस्सनर कॉलेज के बीएससी आइटी व भौतिकी विषय के कई विद्यार्थियों की […]
रांची: रांची विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों व पीजी विभागों की समस्याओं को लेकर सोमवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया गया. एनएसयूआइ के सदस्य महासचिव अमृत कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कुलपित को बताया कि डोरंडा कॉलेज व गोस्सनर कॉलेज के बीएससी आइटी व भौतिकी विषय के कई विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका गलत जांच की गयी है़ उनको फेल कर दिया गया है़ कुलपति ने कहा कि शनिवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को रखा जायेगा. गलत मूल्यांकन हुआ होगा, तो उसे सुधार लिया जायेगा.
सदस्यों ने छोटानागपुर लॉ कॉलेज के सत्र 2012-15 के पांचवें सेमेस्टर के त्रुटिपूर्ण अंक पत्र को सुधारने की भी मांग की. साथ ही स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में दो माह बाद भी एमफिल की कक्षाएं नहीं शुरू किये जाने की शिकायत की.
विभाग में वाइवा के नाम पर प्रत्येक छात्रों से सौ रुपये लिये जा रहे हैं. कुलपति ने कहा कि वे इस मसले को स्वयं देखेंगे. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा सहित धनंजय राय, निपुण, अशोक, सनाउल्लाह, रोहित, अभय, विनीत, गौरव, रंधीर अजीत, साकेत व अन्य उपस्थित थे.