नदियों पर अतिक्रमण रोकने के लिए बनेगी नियमावली
रांची: राज्य की नदियों को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त करने के लिए जल संसाधन विभाग नियमावली बनायेगा. पांच अक्तूबर को प्रभात खबर में छपी खबर पांच फीट चौड़ी रह गयी स्वर्णरेखा, इसे बचाइये, पर जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने संज्ञान लिया है. खबर का उल्लेख करते हुए उन्होंने विभागीय सचिव को लिखा है कि […]
रांची: राज्य की नदियों को अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त करने के लिए जल संसाधन विभाग नियमावली बनायेगा. पांच अक्तूबर को प्रभात खबर में छपी खबर पांच फीट चौड़ी रह गयी स्वर्णरेखा, इसे बचाइये, पर जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने संज्ञान लिया है.
खबर का उल्लेख करते हुए उन्होंने विभागीय सचिव को लिखा है कि राज्य में दामोदर, स्वर्णरेखा, उत्तरी कोयल, दक्षिणी कोयल, सोन, मयूराक्षी व बराकर तथा इनकी सहायक नदियां जल संसाधन विभाग की जिम्मेवारी हैं.
मंत्री ने सचिव को निर्देश दिया है कि सभी जिलों के उपायुक्तों को नदियों तथा जलाशयों की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने तथा प्रदूषण मुक्त करने के निर्देश दिये जाएं. साथ ही नदियों को प्रदूषण व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नियमावली बनायी जाये. उन्होंने कहा है कि राज्य की नदियों तथा जलाशय की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है. इसके अलावा अौद्योगिक घराने नदियों से जल दोहन कर दूषित जल नदियों में छोड़ते हैं. इससे जल प्रदूषित होता है़ इससे जलीय जीव नष्ट हो जाते हैं.