टीकाकरण के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ जांच टीम गठित

रांची : राजधानी में टीकाकरण के नाम पर वसूली करनेवालों के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है. निदेशक औषधि ऋतु सहाय के निर्देश पर सोमवार को इस संबंध में टीम का गठन कर अधिसूचना जारी कर दी गयी. टीम में उप-निदेशक औषधि हजारीबाग के सुजीत कुमार सहित तीन सदस्यों को शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 1:27 AM
रांची : राजधानी में टीकाकरण के नाम पर वसूली करनेवालों के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है. निदेशक औषधि ऋतु सहाय के निर्देश पर सोमवार को इस संबंध में टीम का गठन कर अधिसूचना जारी कर दी गयी. टीम में उप-निदेशक औषधि हजारीबाग के सुजीत कुमार सहित तीन सदस्यों को शामिल किया गया है. टीम एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
अस्पताल व क्लिनिक पर होगी नजर : जांच टीम राजधानी के अस्पताल, क्लिनिक एवं टीकाकरण केंद्र की जांच करेगी. जांच टीम अस्पताल व क्लिनिक में टीका के रखरखाव के साथ-साथ उसकी कीमतों की जांच करेगी. यह देखा जायेगा कि टीका की वास्तविक कीमत क्या है. चिकित्सकों को यह किस कीमत पर मिलती है. बच्चों के अभिभावकों से कितना पैसा लिया जाता है.
टीम में ये हैं शामिल : सुजीत कुमार, उप निदेशक हजारीबाग मुंज पराग घनश्याम, औषधि निदेशक रांची टू शैल अंबष्टा, औषधि निदेशक रांची फाइव.
टीकाकरण के मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम में तीन सदस्य हैं, जो अस्पताल एवं क्लिनिक में जांच करेंगे. टीका के रखरखाव की जांच भी की जायेगी. टीम की रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई की जायेगी.
सुरेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक औषधि

Next Article

Exit mobile version