Advertisement
रिम्स के वार्ड का होगा कायाकल्प
रांची: रिम्स के सभी विभागों के वार्ड का कायाकल्प होगा. वार्ड को चकाचक करने की तैयारी प्रबंधन की ओर से की जा रही है. निजी अस्पतालों से मिल रहे प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एवं पीएचइडी के अभियंताओं से […]
रांची: रिम्स के सभी विभागों के वार्ड का कायाकल्प होगा. वार्ड को चकाचक करने की तैयारी प्रबंधन की ओर से की जा रही है. निजी अस्पतालों से मिल रहे प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एवं पीएचइडी के अभियंताओं से स्टीमेट मांगा है. इसके अलावा पार्किंग के लिए स्टेडियम के पास खाली स्थान का चयन किया गया है. सोमवार को इंजीनियर एवं निदेशक ने वार्ड एवं अन्य स्थानों का निरीक्षण किया. अभियंताओं ने निदेशक को कई सुझाव भी दिये हैं.
बेड की कमी भी जल्द दूर करेंगे
पंजीयन काउंटर वर्तमान में ओपीडी के पास स्थित है. यह स्थान छोटा पड़ रहा है. इसे साइकिल स्टैंड के पास शिफ्ट किया जायेगा. सभी वार्ड का कायाकल्प किया जायेगा, जिससे मरीजों को यह अनुभव नहीं हो कि वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये हैं. वार्डों में बेड की कमी की भी शिकायत आ रही है. इसे भी जल्द निपटा जायेगा.
डॉ एलबी शेरवार, निदेशक रिम्स
बेड से अधिक मरीज जमीन पर हो रहा इलाज
रिम्स के मेडिसिन वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. बेड से ज्यादा मरीज भरती हो जाने पर अब उनका इलाज फर्श पर चल रहा है. जानकारी के अनुसार डॉ सीबी शर्मा के यूनिट में 28 बेड हैं, लेकिन मरीजों की संख्या तीन गुना हो गयी है. नतीजतन कई मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. ज्यादा मरीज होने के कारण डाॅक्टर को इलाज करने एवं नर्सों को देखभाल करने में परेशानी हो रही है.
बेसमेंट में फिर जमा होने लगा पानी
रिम्स के बेसमेंट में फिर पानी का रिसाव होने लगा है, जिससे बेसमेंट के कई कमरों में पानी जमा हो रहा है. पानी एकत्र होने से मच्छर जनित बीमारी उत्पन्न होने की संभावना बन गयी है. वहीं आइसोलेशन वार्ड के आसपास स्थित बेसमेंट में अभी गंदा पानी जमा है. अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने कहा कि समस्या के स्थायी निदान के लिए पीडब्लूडी एवं पीएचडी को निर्देश दिया गया है.
रिम्स परिसर में आज चलेगा सफाई अभियान
रिम्स परिसर में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया जायेगा. निदेशक के निर्देश पर मंगलवार को परिसर में स्थित गंदगी हटायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement