उत्तर प्रदेश में बनेंगे दलितों और दबे-कुचलों के लिये अगल पुलिस थाने
उत्तर प्रदेश में बनेंगे दलितों और दबे-कुचलों के लिये अगल पुलिस थाने लखनउ, पांच अक्तूबर :भाषा: दलितों तथा जनजातीय लोगों के प्रति अपराधों के मामले में असन्तोषजनक रिकार्ड रखने वाले उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के लिये अलग से थाने बनाने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, […]
उत्तर प्रदेश में बनेंगे दलितों और दबे-कुचलों के लिये अगल पुलिस थाने लखनउ, पांच अक्तूबर :भाषा: दलितों तथा जनजातीय लोगों के प्रति अपराधों के मामले में असन्तोषजनक रिकार्ड रखने वाले उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों के लिये अलग से थाने बनाने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ तथा आंध्र प्रदेश में दलितों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के लिये विशेष थाने पहले ही मौजूद हैं और उत्तर प्रदेश सरकार हर जिले में कम से कम एक ऐसा थाना स्थापित करने पर विचार कर रही है.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी. एल. पुनिया ने ‘भाषा’ को बताया ‘‘आयोग की पिछली समीक्षा बैठक में मैंने इन वर्ग विशेष के लिये अलग थाने बनाने का मुद्दा उठाया था। खासकर ऐसे जिलों में जहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ अपराधों का ग्राफ सबसे उंचा है. इन जिलों में हरदोई और सीतापुर मुख्य हैं.” उन्होंने बताया कि उस बैठक के बाद एक अनौपचारिक समिति गठित कर दी गयी है, जो राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट