लालू का छोटा बेटा 26 व बड़ा बेटा 25 साल का
लालू का छाेटा बेटा 26 व बड़ा बेटा 25 साल काचुनाव आयाेग में जमा हलफनामे के अनुसारदाेनाें पुत्र कराेड़पति तेज प्रताप और तेजस्वी ने अपने-अपने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति क्रमश: 11225199.90 रुपये और 14093822.23 रुपये दर्शायी है. हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप और तेजस्वी की अचल संपत्ति क्रमश: 8872500 रुपये और 9152500 रुपये है. […]
लालू का छाेटा बेटा 26 व बड़ा बेटा 25 साल काचुनाव आयाेग में जमा हलफनामे के अनुसारदाेनाें पुत्र कराेड़पति तेज प्रताप और तेजस्वी ने अपने-अपने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति क्रमश: 11225199.90 रुपये और 14093822.23 रुपये दर्शायी है. हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप और तेजस्वी की अचल संपत्ति क्रमश: 8872500 रुपये और 9152500 रुपये है. तेज प्रताप की कुल देनदारी 18 लाख 54 हजार 438 रुपये तथा तेजस्वी की कुल देनदारी 34 लाख रुपये दर्शायी गयी है. एक इंटर, ताे दूसरा नाैवीं पासहलफनामे के मुताबिक, तेज प्रताप इंटरमीडियट उत्तीर्ण हैं और अपना पेशा समाज सेवा और व्यवसाय दर्शाया है, वहीं तेजस्वी जो कि दिल्ली के आरके पुरम स्थित डीपीएस से 9वीं कक्षा पास हैं, उन्होंने स्वयं को क्रिकेटर और समाजसेवी बताया है. पटना. अपने दिलचस्प बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरनेवाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद इस बार अपने दोनों बेटों की उम्र को लेकर चर्चा में आ गये हैं. विधानसभा चुनाव में उनके बड़े बेटे द्वारा जमा हलफनामे में उसकी उम्र अपने छोटे भाई से कम बतायी गयी है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से साेमवार काे भरे गये नामांकन में आयु 25 वर्ष दर्शाये जाने के बाद लालू के दोनों पुत्रों की आयु को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है, क्योंकि तेज प्रताप के नामांकन पत्र भरे जाने के पूर्व गत तीन अक्तूबर को उनके छोटे पुत्र तेजस्वी ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से भरे गये अपने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 26 वर्ष दर्शायी है. वैशाली की जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रचना पाटील ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद इस मामले में प्रावधान के अनुसार अग्रतर कार्रवाई होगी. नामांकन पत्रों की जांच आठ अक्तूबर को की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पहली बार चुनावी मैदान में उतरे अपने दोनों पुत्रों द्वारा नामांकन पत्र जमा किये जाने के समय राजद प्रमुख लालू प्रसाद स्वयं उपस्थित थे.