डॉ मंजू कॉलेज का निरीक्षण करने पंजाब जायेंगी (तसवीर ट्रैक पर है)
डॉ मंजू कॉलेज का निरीक्षण करने पंजाब जायेंगी (तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा कॉलेज का निरीक्षण करने पंजाब जायेंगी. यूजीसी नैक द्वारा इन्हें आठ से 10 अक्तूबर 2015 तक पंजाब के संगरूर स्थित अकाल डिग्री कॉलेज फॉर वीमेंस का निरीक्षण करने के लिए टीम में शामिल किया है. […]
डॉ मंजू कॉलेज का निरीक्षण करने पंजाब जायेंगी (तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा कॉलेज का निरीक्षण करने पंजाब जायेंगी. यूजीसी नैक द्वारा इन्हें आठ से 10 अक्तूबर 2015 तक पंजाब के संगरूर स्थित अकाल डिग्री कॉलेज फॉर वीमेंस का निरीक्षण करने के लिए टीम में शामिल किया है. इस टीम की अध्यक्ष बीपीएस महिला विवि की कुलपति प्रो आशा कदयान हैं, जबकि सदस्य सचिव एमएस विवि बड़ोदरा, गुजरात के प्रोफेसर डॉ प्रदीप सिंह छुंदावत हैं. इससे पूर्व इस वर्ष नैक ने डॉ सिन्हा को असम व चेन्नई के कुछ कॉलेजों का निरीक्षण करने भेजा था.