कॉलेजों में शुल्क वृद्धि का फैसला सिंडिकेट से होगा

कॉलेजों में शुल्क वृद्धि का फैसला सिंडिकेट से होगाएडवांस साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर का शुल्क निर्धारणरांची विवि वित्त समिति की बैठकमुख्य संवाददाता, रांची़ राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश व बढ़ती महंगाई को देखते हुए रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षण शुल्क में वृद्धि का फैसला सिंडिकेट में जायेगा. सिंडिकेट की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

कॉलेजों में शुल्क वृद्धि का फैसला सिंडिकेट से होगाएडवांस साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर का शुल्क निर्धारणरांची विवि वित्त समिति की बैठकमुख्य संवाददाता, रांची़ राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश व बढ़ती महंगाई को देखते हुए रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षण शुल्क में वृद्धि का फैसला सिंडिकेट में जायेगा. सिंडिकेट की बैठक में शुल्क निर्धारण होगा. उक्त निर्णय सोमवार को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित वित्त समिति की बैठक में लिया गया. उल्लेखनीय है कि विवि में वर्षों से शिक्षण शुल्क 12 रुपये व 15 रुपये हैं. बैठक में स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के अंतर्गत एडवांस साइंस एंड टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में लगे डिफेक्ट्रो एक्सरे मशीन का उपयोग करने के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया. विवि में यह मशीन लगभग 41 लाख रुपये में लगायी गयी है. इसके लिए राज्य सरकार ने राशि उपलब्ध करायी है. समिति ने तय किया कि रांची विवि के विद्यार्थियों को इस मशीन के उपयोग पर प्रति डाटा 150 रुपये व बाहर के विद्यार्थियों के लिए 250 रुपये तथा कंपनी व अन्य संस्थानों के लिए एक हजार रुपये शुल्क लगेंगे. इसी प्रकार डाटा व एनालिसिस के लिए क्रमश: 250 रुपये, 350 रुपये व डेढ़ हजार रुपये लगेंगे. मेजरमेंट के लिए रांची विवि के विद्यार्थियों के लिए शुल्क एक सौ रुपये, अन्य विवि के लिए 250 रुपये व कंपनी के लिए पांच सौ रुपये निर्धारित किये गये हैं. बैठक में विवि मुख्यालय में कार्यरत अॉडिटर का मानदेय राज्य सरकार द्वारा ग्रांट मिलने के बाद बढ़ाने का फैसला लिया गया. ग्रांट के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा. बैठक में कुलपति के अलावा एफए एसए शेखर, एफअो केके वर्मा, डॉ एके चट्टोराज, डॉ मिथिलेश, उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version