श्री श्याम मंडल की आमसभा
श्री श्याम मंडल की आमसभा रांची. श्री श्याम मंडल की आमसभा श्याम मंदिर में आयोजित की गयी. अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार ने 48 वें श्याम महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. मंडल के कोषाध्यक्ष रमेश सारस्वत ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया. इस दौरान महोत्सव की कार्यशैली पर भी […]
श्री श्याम मंडल की आमसभा रांची. श्री श्याम मंडल की आमसभा श्याम मंदिर में आयोजित की गयी. अध्यक्ष सुरेश चंद्र पोद्दार ने 48 वें श्याम महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. मंडल के कोषाध्यक्ष रमेश सारस्वत ने आय-व्यय का ब्योरा पेश किया. इस दौरान महोत्सव की कार्यशैली पर भी चर्चा की गयी व आनेवाले साल में इससे भी बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया गया. मंडल के मंत्री चंद्र प्रकाश बागला ने सभी युवा सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. सभा में मंडल के बृजमोहन पोद्दार, अोम जोशी, मनोज सिंघानिया, प्रमोद बागड़िया, श्याम सुंदर पोद्दार, मनोज ढ़ांढ़निया, राजेश सारस्वत, अजय साबू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.